Infrastructure

आदर्श इंटर कॉलेज, नली हुसैनपुर, हापुड़, राज्य सरकार द्वारा अनुदानित संस्था है | भौगोलिक दृष्टि से यह विद्यालय जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है| विद्यालय कक्षा 6वीं से 12वीं तक संचलित है । वर्तमान में विद्यार्थियों की कुल संख्या लगभग 400 है | विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिंदी है। विद्यालया में शैक्षणिक सत्र अप्रैल से मार्च तक रहता है।

विद्यालय के सभी कक्ष सीसीटीवी युक्त है । इसमें शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए 15 कक्ष हैं। सभी कक्षाओं की स्थिति ठीक है और छात्र एवं छात्राओं के लिए फर्नीचर एवं पंखों का समुचित प्रबन्ध है । इसमें गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए 2 अन्य कमरे हैं। विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के लिए अलग कमरा है। विद्यालय में चाहरदीवारी है। विद्यालय में विद्युत एवं जेनरेटर की समुचित व्यवस्था है। विद्यालय में पेयजल का स्रोत हैंड पम्प है । विद्यालय में शौचालय का समुचित प्रबन्ध है । विद्यालय प्रांगण में ही खेलकूद का प्रबंध है और खेलकूद के लिए भव्य मैदान है। विद्यालय में एक पुस्तकालय है और इसके पुस्तकालय में 100 से भी अधिक पुस्तकें हैं। विकलांग बच्चों के लिए कक्षाओं तक पहुंचने के लिए विद्यालय में रैंप की व्यवस्था है। विद्यालय में शिक्षण और सीखने के उद्देश्य से 5 कंप्यूटर हैं और सभी काम कर रहे हैं। विद्यालय में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सरकारी नियमानुसार रहती है।