"The roots of education are bitter, but the fruit is sweet."
-Aristotle
विद्यालय वेबसाइट www. aicnalihusainpurhapur.in आपके सम्मुख प्रस्तुत करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है| विद्यालय तथा उससे संबंधित बहुत से विभागीय नियमों का ज्ञान अभिभावकों को होना आवश्यक है, जिससे वे अपने बच्चों को प्रेरित करें कि विद्यालय नियमों का वह पूरी तरह पालन करते हुए नित नूतन सफलताओं की ओर अग्रसर हो | सभी छात्र अपनी कक्षाओं में प्रारंभ से ही अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी मेहनत और परिश्रम से करें जिससे हमारी छात्र-छात्राएँ जनपद में ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी अपना स्थान बनाए और विद्यालय के आसपास के वातावरण को भी पूर्ण हरा भरा बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें | इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय वेबसाइट विकसित की गई है तथा इसमें यथासंभव सभी आवश्यक नियमों, उप नियमों एवं आवश्यक सूचनाओं का समावेश किया गया है |
विद्यालय परिवार का पूर्ण प्रयास रहेगा कि विद्यालय के अंदर छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जाए| मैं अपनी ओर से सभी को आश्वस्त करता हूं कि मैं पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ विद्यालय का सर्वांगीण विकास करने का अथक प्रयास करूँगा | इसके साथ ही छात्र छात्राओं के शिक्षण एवं अनुशासन को उच्च स्तर पर ले जाने का अथक प्रयास करूँगा | अतः मैं क्षेत्रवासियों से भी इस विद्यालय के संपूर्ण विकास एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा करता हूँ | प्रशासनिक, गैर प्रशासनिक, कार्यालय कर्मचारियों एवं समस्त शिक्षकों से पूर्ण सहयोग की मनोकामना करता हूं |
श्री उपकार दत्त शर्मा
प्रधानाचार्य - आदर्श इंटर कॉलेज, नली हुसैनपुर, हापुड़