आदर्श इंटर कॉलेज, नली हुसैनपुर, हापुड़, जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र का एक उत्तम विद्यालय है | इसकी स्थापना लगभग 50 पूर्व हुई थी | निरंतर गुणात्मक, मात्रात्मक विकास, कक्षा अनुशासन, कुशल शिक्षण और पारदर्शी नेतृत्व कुछ विशिष्ट विशेषताएं हैं जिनके आधार पर यह विद्यालय जिले में एक आदर्श विद्यालय के रूप में उभर रहा है | विद्यालय के सभी पाठ्यक्रम माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त हैं | विद्यालय को हाई स्कूल की मान्यता सन 1982 में प्राप्त हुई तथा इंटरमीडिएट मानविकी वर्ग की मान्यता सन 2002 में प्राप्त हुई |
"प्रधानाचार्य श्री उपकार दत्त शर्मा जी सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग लेकर विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने समस्त गतिविधियों से संबंधित शिक्षकों की समितियां बनाकर प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता रखने का प्रयत्न किया है |
विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्ण निष्ठा एवं इमानदारी से विद्यालय के प्रति अपने कर्तव्य एवं दायित्व को प्रधानाचार्य श्री उपकार दत्त शर्मा के नेतृत्व में बड़े ही अच्छी तरीके से निभा रहे हैं|